Sheldon Cottrell : A proud jamaican soldier who is known for his Salute celebration| वनइंडिया हिंदी

2020-08-19 735

Sheldon Cottrell turns round, strides forward three paces, comes to a stop and makes a salute. A proud soldier from Jamaica, Cottrell was not marching with his fellow troops at the barracks back in Kingston. No, Cottrell was in the middle of a cricket pitch in central England, celebrating taking a wicket at the World Cup. He made his Test Debut in November 2013 against India at Eden Gardens, Calcutta in the penultimate Test of Sachin Tendulkar.

खिलाड़ी अपने अंदाज की वजह से जाने जाते हैं. और अंदाज अगर आपको ढूंढने हो तो सीधा कैरिबियाई धरती हो लीजिये. वेस्टइंडीज क्रिकेटर्स अपने अंदाज की वजह से ज्यादा मशहूर हुए. ये बात भी सच है कि जितने भी अंदाज की वजह से फेमस हुए, वे सभी क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं. जैसे वेस्टइंडीज से सर विवियन रिचर्ड्स हमेशा च्युंगम चबाकर तेज गेंदबाजों की आँखों में आँखें डालकर छक्का मारते थे. ये उनका अंदाज था. अंदाज से याद आया, हाल के सालों में एक वेस्टइंडीज खिलाड़ी ने दुनिया को दीवाना बनाया है. नाम है शेल्डन कोट्रेल. बाएँ हाथ का ये तेज गेंदबाज अपने सेलिब्रेशन की वजह से ज्यादा मशहूर है. जब भी कोई विकेट लेते हैं, तुरंत सैल्यूट मार देते हैं.

#SheldonCottrell #WestIndies #Jamaica